महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने कर दिखाया कारनामा, ड्यूल लिवर ट्रांसप्लांट में मिली सफलता
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कमाल.. एक ही मरीज को 2 लिवर किए ट्रांसप्लांट, मरीज की पत्नी और भाभी ने किया लिवर डोनेट, विशेषज्ञ डॉ. नैमिष मेहता के नेतृत्व में ट्रांसप्लांट, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ विकास चंद्र स्वर्णकार ने बताया कि डॉ नमिष मेहता अब तक 1500 से अधिक सफल लिवर प्रत्यारोपण कर चुके हैं. साथ में दो अन्य सर्जन डॉ आनंद नागर, डॉ विनय महला, लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ करण कुमार, डॉ वी ए सारस्वत, ट्रांसप्लांट एनेस्थेटिस्ट डॉ गणेश निम्झे, डॉ आनंद जैन, डॉ गौरव गोयल की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही. साथ ही मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर्स, संक्रमण रहित समर्पित गहन चिकित्सा ने इस जीवन रक्षक प्रयास को सफल बनाया. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की ओर से अब तक 93 लिवर ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं.
#Jaipur : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कमाल.. एक ही मरीज को 2 लिवर किए ट्रांसप्लांट, मरीज की पत्नी और भाभी ने किया लिवर डोनेट, विशेषज्ञ डॉ. नैमिष मेहता के नेतृत्व में ट्रांसप्लांट @Bharat_Raj_123 #TopNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/6a3CPTvCa6
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2024